बुजुर्गों ने दिया जांच परीक्षा, महिलाओं ने मारी बाजी

धनबाद : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता आकलन सह जांच परीक्षा रविवार को हुई. जिले में कुल 381 केन्द्र बनाए गए थे.

इस परीक्षा में 86 हजार 992 व्यस्क सम्मलित हुए. परीक्षा में महिलाओं ने बाजी मारी. 74 हजार 963 महिलाओं की तुलना में महज 12  हजार 29 पुरूष ही शामिल हुए

इनमें ज्यादातर बुजुर्ग परीक्षार्थी ही थे. व्यस्कों को परीक्षा केन्द्र में पंजीयन कराकर परीक्षा में सीधे शामिल होने की छूट दी गई थी.

पंजीकृत पंजीयन प्रपत्र जिला साक्षरता कार्यालय में 23 मार्च तक जमा होगा. जांच परीक्षा का मूल्यांकन 21 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक संपन्न हो जाएगी

 

Web Title : ELDERLY EXAMINED EXAMINATIONS WOMEN STABBED