रेलवे ट्रैक में लगेंगे उपकरण, हादसे से पहले देगा जानकारी

धनबाद : आने वाले समय में रेलवे ट्रैक में एक ऐसा डिवाइस लगने जा रहा है, जो चालक को 40 किलोमीटर पहले ही जानकारी देगा कि पटरी में कहां गड़बड़ी है और कहां-कहां ट्रैक टूटी, क्षतिग्रस्त, ढीली, स्लीपर खुली
पटरी अलग हो चुकी है.

इसकी जानकारी मिलते ही चालक फौरन ट्रेन को रोक देगा. रेलवे के अनुसार रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से इस तकनीक पर काम शुरू कर दी गई है. विभिन्न स्टेशनों के आसपास इस डिवाइस  उपकरण को लगाया जाएगा.

Web Title : EQUIPMENT DEVICE WILL INSTALL RAILWAY TRACK