“ सृजन 17” में दुसरे दिन फेस पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता

धनबाद : आईएसएम् आईआईटी में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम सृजन 17 के दूसरे  दिन  फेस पैंटिंग कॉम्पिटिशन और डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया.

वही प्रतिभागी  कलाकारों ने एक से बढ़कर परफॉरमेंस दिया. सृजन में कई दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्र.छात्रएं भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

इनमें आईआईटी पटना ए  एनआईटी पटना ए एनआईटी जमशेदपुर समेत अन्य तकनीकी संस्थानों के साथ धनबाद के छात्रों ने भी भाग लिया.

वही कार्यक्रम में ग्रीस का डिमलाइट बैंक का शो आज दूसरे दिन शनिवार को ग्रीस का डिमलाइट बैंड का शो आईआईटी के लोअर ग्राउंड में होगा. आई आई टी के हिमांसु ने बताया की सृजन कार्यक्रम में कबि सम्मलेन मुख्य है साथ ही फैसन शो चल रहा है

उन्होंने कहा की ये  पहला मौका है जब ग्रीस का बैंड धनबाद आ रहा है. डिमलाइट बैंड दुनियाभर में 25वें स्थान पर है. साथ ही उन्होंने कहा की  26 मार्च को रेपर रफ्तार का शो का  बादशाह व हनी सिंह के साथ काम करने वाला रफ्तार का शो होगा.इसको लेकर छात्र.छात्रओं में सबसे अधिक उत्साह देखा जा रहा है.

26 मार्च को कैंपस प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमे विजेता को मिस इंडिया के ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा.

Web Title : FACE PAINTING AND DANCE COMPETITION FOR THE SECOND DAY IN SRIJAN 17