2 अप्रैल से शहीद मेला का आयोजन


धनबाद : किसानो और मजदूर की हक़ की लड़ाई के लिए शहीद हुए तीन शहीदों की याद में धनबाद के निचितपुर में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक शहीद मेला का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी किया गया है .

आयोजन की पहले दिन बीसीकेयु की और से एक सम्मलेन का आयोजन किया गया .

जिसमे कई संगठन और दल के लोगो ने भाग लिया . ये मेला चार दिनों तक चलेगा और इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा .

Web Title : FAIR HELD FROM APRIL 2 KILLED