तीन दिवसीय श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन


धनबाद : श्याम भक्त मंडल हिरापुर में 5 अप्रैल से तीन दिवसीय श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन करने जा रही हैं .

आयोजको ने बताया जय किशोरी जी कथा वाचक के रूप उपस्थित होकर श्याम भक्तो को अपने प्रवचन से निहाल करेंगी .

इस भव्य आयोजन में करीब 5 हजार भक्तो के लिए बैठने की व्यव्स्था कराई जा रही हैं कलकत्ता के डेकोरेटर बाधा रहित पंडाल का निमार्ण कर रहे हैं .

आयोजको ने बताया राजस्थान के प्रख्यात गायक संजय सेन 5 अप्रैल को भवय श्रंगार एवं भजनो की अमृत वर्षा करेंगे .

Web Title : THE THREE DAY FESTIVAL CELEBRATES BLACK