इंदिरा आवास योजना के कार्यो में शिथिलता बरतने में चार बीडीओ का वेतन रुका

धनबाद : मनरेगा और इंदिरा आवास योजना को लेकर सरकार सख्त रुख अपना रही है. कल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव के आदेश पर मनरेगा और इंदिरा आवास योजना के कार्यो में शिथिलता बरते जाने के आलोक में जिले के चार चार बीडीओ का वेतन रोक दिया गया है. जिसमे निरसा , तोपचांची , टुंडी और बलियापुर के बीडीओ शामिल है.

यह जानकारी बीडीओ के साथ हुई समीक्षा बैठक के उपरांत डीडीसी ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि बैठक में बाकी बीडीओ को भी सख़्त हिदायत दी गई है कि दोनों ही योजनाओ पर अगर उनके क्षेत्र में भी शिथिलता बरते जाने का मामला सामने आया तो उनके भी वेतन रोकने का प्रपत्र सरकार को जारी कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य में गोबिन्दपुर , पूर्वी टुंडी और टुंडी को छोड़कर सभी प्रखंड पीछे चल रही है. डोभा निर्माण पर कहा कि जिले में 7500 डोभा निर्माण का लक्ष्य है.

जिसमे भौतिक सत्यापन के आधार पर 2300 डोभा निर्माण दर्शाया जा रहा है जिसमे एमआईएस ढाई सौ ही दिखाया गया है. इसमें भी तेजी लाने का निर्देश के साथ साथ सभी बीडीओ को ग्राम सेवको के साथ सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है

Web Title : FOUR BDO PAY HALTED IN THE INDIGENOUS WORK OF INDIRA AWAAS YOJANA