स्वास्थ्य मंत्री ने किया क्रिकेट टुनामेंट का उदघाटण

धनबाद : सराईढेला पीएमसीएच के सिनियर डाक्टरो के सौजन्य से शुरू हुआ डॉ. जोगिन्दर सिंह क्रिकेट टुनामेंट का उदघाटण स्वास्थ्य मंत्री के हाथो से फिता काटकर एवं बल्ले के द्धारा पीच पर शाट मारकर किया गया. मंत्री महोदय के साथ साथ मौके पर उपस्थित सांसद पीएन सिंह एवं विधायक संजीव सिंह ने भी बल्ला घुमाया.

पीएमसीएच में अंतराग्नि के तहत मैच कराया जा रहा है. इंटर, बारहवीं, तेरहवीं, चैदहवीं पंद्रवीं एवं सोलहवीं कुल छः टीमे भाग ले रही है. मैंच के वीनर टीम को डॉ. जोगिन्दर सिंह टुर्नामेंट ट्राफी देकर समानित किया जायेगा . 16 -16 ओवर के इस मैंच का फाईनल 22 तारीख को होगा.

Web Title : HEALTH MINISTER INAUGURATED CRICKET TURNAMENT