हियर माई वॉयस और पशुपालन विभाग की बैठक

धनबाद : धनबाद में सोमवार को हियर माई वॉयस वॉइस  एनजीओ और पशुपालन विभाग के बिच जानवरो की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई.

हियर माई वॉयस एनिमल वेलफेयर के कार्य करने वाली संस्था है. बैठक में एनिमल बर्थ कंट्रोल और एंटी रेबीज अवेयरनेस पर चर्चा की गई.

बैठक में हेअर माई वॉयस के सदस्यों के साथ साथ डॉ धर्मेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे. 22 जनवरी को धनबाद डीसी के साथ संस्था और पशुपालन विभाग की बैठक होगी

 

Web Title : HEAR MY VOICE AND ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT MEETING