मनायी गयी स्व. भोला नाथ यादव की पूण्यतिथि

धनबाद : केन्दुआ, भोला नाथ बसेरिया में प्रसिद्ध समाजसेवी सह मजदूरों के मसीहा स्व. भोला नाथ यादव की 14वी पुण्य तिथि एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर मनाई गयी. जिसकी अध्यक्षता पूवॅ पाषॅद वाडॅ 10 सह सदस्य जन स्वास्थ्य पशुधन समिति धनबाद ने किया.

मंच संचालन मोहन राम ने किया. श्रद्धांजलि देने वाले मे पूवॅ मंत्री झारखंड सरकार मन्नान मल्लिक, लक्ष्मण तिवारी, राम गोपाल भुवानिया, भाजापा नेत्री गीता सिंह, विजय अग्रवाल, सुन्दर यादव, मंटु महतो, मासस के हरि प्रसाद पप्पू, जदयु के राम स्वरुप यादव, मिथिलेश पासवान, राजद के विक्रमा यादव, लक्ष्मण यादव, रंजित कुमार उफॅ बिल्ला, सुरेश यादव, पी बी एरिया ए जी एम  सुनिल निगम, झामुमो के महादेव हासदा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के मिथिलेश सिंह, सुभाष पासवान, आदि शामिल थे.

पूवॅ मंत्री मन्नान मल्लिक ने भोला प्रसाद यादव को गरिबो का मसीहा और ,ईमानदार ,व्यक्तित्व का धनी बताया. उन्होंने कहा की वे अन्याय के खिलाफ लड और ,सूदखोरी के खिलाफ हमेशा लड़ाई लडते रहे. उन्होने गोधर क्षेत्र में होए वाले प्रदुषण और उससे आय दिन होने वाली दुर्घटना पर वर्तमान सताधारियो का ध्यान आकृस्ट किया

उन्होंने कहा की इन्हें क्षेत्र की जनता का कोई चिंता है, समय आने पर जनता सबक सिखाऐगी. प्रसिद्ध भोजपुरी गायक शिव शंकर यादव ने संगीत भजन प्रस्तुत कर दशॅको को भाव विधोर कर दिया. वही कबीर पंथ के सहदेव दास बैरागी  ने कबिर वाणी प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल यादव, शिव शंकर चौहान, भोलु यादव, कामेश्वर यादव, बीरेन्द्र यादव, शिव कुमार यादव, आदि का काफी योगदान रहा है.

Web Title : SELF CELEBRATED BHOLA NATH YADAV PUNYTITHI