ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए प्रशासन की पहल शुरू

धनबाद : धनबाद को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन की पहल शुरू हो गयी है. उपायुक्त की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई जिसमें धनबाद शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में मंथन किया गया.

बैठक में सांसद पीएन सिंह , विधायक राज सिन्हा , मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल , एसएसपी एवं नगर आयुक्त विशेष कर उपस्थित हुए. बैठक कई मायनो में सकारात्मक रही.

धनबाद के बैंक मोड़ , सरायढेला , पुराना बाजार , रांगाटांड़ के अलावे गोविन्दपुर चैक , निरसा चैक आदि स्थानो पर सबसे अधिक जाम लगता है ऐसे में उन स्थानो पर वैकल्पिक मार्ग तलाशने पर विचार विमर्श हुआ जिसमें कई सुझाव को भी अम्ल में लाया गया.

इधर सांसद ने बैठक के उपरांत बताया कि माडा द्वारा गलत तरीके से इमारतो का नक्सा पास कर देने का ही खामियाजा है कि आज सड़के कम चैड़ी है और इससे जाम की स्थिति बनती है. आज निगम को नये नयमो को कड़ाई से लागू करने की आवश्यकता है तभी सही मायने में शहर जाम मुक्त बन पायेगा.

Web Title : ADMINISTRATIONS INITIATIVE TO GET RID OF TRAFFIC JAMS