नौ सितम्बर से धनबाद में जुटेंगे देश के सैकड़ो नामचीन सर्जन

धनबाद : धनबाद में तीन दिन तक देश के 300 से भी अधिक नामचीन सर्जनों का जुटान होगा. पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में 9 से 11 सितम्बर तक चलनेवाले झारखंड के सर्जनों के वार्षिक अधिवेशन जेसीकॉन-2016 में देश भर के प्रमुख सर्जन जुटेंगे.

कार्यक्रम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. डीपी भदानी ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य के साथ-साथ पूरे देश के कई जाने-माने सर्जन हिस्सा ले रहे है. झारखण्ड अलग होने के बाद धनबाद में तीसरी बार इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नए तकनीक से होने वाली सर्जरी के बारे में बताया जाएगा. सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले नई-नई उपकरणों के बारे में भी बताया जाएगा.

पहले दिन 9 सितम्बर को सीएमइ होगा. दूसरे दिन 10  को सर्जरी तकनीक पर चर्चा और तीसरे दिन 11 सितम्बर को पीजी छात्रों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. संजीत करण, डॉ. एके वर्णवाल, डॉ. एमपी झा डॉ. अनूप शर्मा, डॉ. विभाष सहाय आदि उपस्थित थे

Web Title : HUNDREDS OF WELL KNOWN SURGEON FROM SEPTEMBER NINE