हाइड्रोमाईनिंग से चानक का छत धंसा, चार मजदुर घायल

कतरास : बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी कोलियरी के हाइड्रोमाईनिंग में चानक का छत धंस जाने से चार ठेका मजदुर घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज के लिए सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बतया जाता है कि सुबह लगभग 10 बजे मजदूर कोलियरी में काम कर रहे थे.

तभी अचानक चानक का छत गिर गया जिसके चपेट में काम कर रहे चार मजदूर घायल हो गए. वही मज़दूर को आनन फानन में केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जंहा घायल मज़दूर स्थिति चिंता जनक बनी हुई है इधर मज़दूरों का कहना है प्रबन्धक जर्जर खदन में मज़दूरों से काम करा रही ऐसे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस पर प्रवन्धक को विशेष ध्यान देने की जरुरत है 

Web Title : HYDROECONOMY CHANAK ROOF FOUR LABORERS INJURED