सिम्फ़र महिला क्लब ने किया संवादाता सम्मलेन का आयोजन

सिम्फ़र के महिला क्लब द्वारा संवादाता सम्मलेन का आयोजन किया गया, जहां महिला क्लब के अध्यक्ष उषा सिंह  ने बताया कि क्लब पहले कालोनी तक ही सिमित थी. पर आज से यह महिला क्लब कालोनी से बहार निकल कर समाज सेवा के कामो में हिस्सा लेगी.

उन्होंने बताया की आने वाले समय में क्लब द्वारा गरीब बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, साथ ही बहुत जल्द क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. 

उन्होंने बताया कि भविष्य में महिला क्लब और भी बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यो में अपना योगदान करेगी.

 

Web Title : SYMPHAR WOMENS CLUB ORGANIZES INTERACTIVE CONVENTION