आइएसएम में दिखा उड़ीसा के संस्कृति की झलक

धनबाद: आइआइटी आइएसएम के पेनमेन सभागार में शनिवार को जगरन्नाथ मंदिर संघ एवं आइएसएम कलिंग समाज द्वारा आयोजित उत्कल दिवस कार्यक्रम में उड़ीसा के संस्कृति की झलक देखने को मिली.

जिले के उड़ीया सामाज के करीब 350 से भी अधिक लोग अपने परिजनों के साथ आइएसएम में एकत्रित हुए और अपनी संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया.

इस दौरान छात्रों ने ओडिसी व संबलपुरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी वहीं भजन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

संघ के अध्यक्ष रंजन शरण ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह उत्सव वर्ष 1931 से मनाया जाता आ रहा है.

इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति से अवगत कराना और उससे जोड़ना है. मौके पर आइएसएम प्रबंधन विभाग के प्रो. जेके पटनायक, बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पांडा सहित अन्य उपस्थित थे.

 

Web Title : A GLIMPSE OF THE CULTURE OF ORISSA SHOWING IN ISM