आइएसएल को बचाने की कवायद तेज

धनबाद : आइएसएम की जमीन पर संचालित आईएसएल एनेक्सी पर आज सभी की निगाहे टिकी रही. आइएसएम प्रबंधन की ओर से आज 20 अगस्त को स्कूल प्रबंधन को स्कूल खाली करने को कहा गया था.

पिछले दिनो त्रिपक्षीय वार्ता में स्कूल प्रबंधन की ओर से मामला हाई कोर्ट में ले जाने की बात कहकर समय मांगा था जिसपर आज पुनः त्रिपक्षीय वार्ता बुलाये जाने पर सहमती बनी थी.

तय निर्णय के आलोक में शनिवार की सुबह ही अभिवावक , स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बैठक में उपस्थित हो गये. पर इस वार्ता में आइएसएम प्रबंधन एवं प्रशासन का कोई भी आलाअधिकारी उपस्थित नही हुआ.

इस दौरान अभिवावको ने अपने तरीके से मामले को कोर्ट में ले जाने एव गांधीवादी तरीके से आन्दोलनरत रहने का निर्णय लिया

Web Title : ISL FAST RESCUE EXERCISE