आइएसएम में एथैलेटिक्स चैम्पियनशिप

धनबाद : धनबाद जिला एथलेटीक संघ की ओर से आइएसएम के लोवर ग्राउण्ड में 31वां जिला एथलेटीक चैंपियनशीप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में जिले भर से 660 महिला व पुरूष खिलाड़ियो ने भाग लिया है.

जिसमें 17 स्कूल एवं शेष विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी भाग ले रहे है.  संघीय पदाधिकारियों ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 100 , 200 , 400 , 800  और 15 सौ मीटर  की दौंड़ के अलावे लांग जंप , हाई जंप सहित 24 तरह की प्रतिस्पद्र्धा शामिल की गई है.

इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय एथैलेटिक्स चैंपियनशीप के लिए होगा

Web Title : ISM ATHLETICS CHAMPIONSHIPS