निरसा के पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग का सर्वे

धनबाद : धनबाद आयकर विभाग ने शुक्रवार को निरसा स्थित निरसा सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर सर्वे किया. इस पंप के मालिक तेल कारोबारी राजेंद्र साव के बेटे जीतेंद्र साव हैं. विभाग को विभिन्न माध्यमों से सूचना मिली थी कि नोटबंदी के दौरान जीतेंद्र ने इस पंप के नाम से खुले बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा की थी.

इसके बाद विशेष टीम गठित कर निरसा भेजा गया. टीम ने पंप पहुंच नोटबंदी से पूर्व और बाद के एक पखवारे के दौरान पेट्रोल डीजल मद में हुई खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज को कब्जे में लिया. प्रोपराइटर ने अधिकारियों को बताया कि बैंक में जमा कराई गई राशि तेल बिक्री मद की थी. उनके इस दावे की जांच के लिए अधिकारी देर रात तक दस्तावेजों की जांच की.

Web Title : INCOME TAX DEPARTMENT SURVEY AT NIRSA PETROL PUMP