कुसण्डा के रैयतों के मुद्दों का शीघ्र होगा समाधान : वैभव सिन्हा

धनबाद : झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महामंत्री बैभव सिन्हा के नेत्तुव में एक प्रतिनिधिमंडल बी.सी.सी.एल कुसुण्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक देवेन्द्र प्रसाद से मिलकर रैयतों के विभिन्न  मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

 रैयतों ने कुसुण्डा क्षेत्र के अंतगर्त एस-पैच तथा आर-पैच के अंतगर्त पड़ने वाले गोधर, खरीकबाद, छोटकी बौआ, गोंदुधिह, बसेरीया तथा ठठिया जोड़ा इत्यादि गांवों के रेयतो का मुआवजा, नौकरी की मांग को लेकर महाप्रबंधक, रैयतों और संघ महामंत्री के साथ विचार विमर्श हुआ.

संघ के क्षेत्रीय सचिव सुनील यादव के पहल पर आयोजित वार्ता में महामंत्री वैभव सिन्हा तथा महाप्रबंधक के बीच सहमति बनी की क्षेत्र के सभी रैयत महाप्रबंधक कार्यालय में यथा शीघ्र अपनी-अपनी जमीन के काजजात तथा वंसवाली जमा करें.

जमीन के कागजातों  की जांच के बाद रैयतों को मुआवजा तथा नौकरी देने की पहल की जायेगी.

प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री बैभव सिन्हा के साथ सुनील यादव, रामजी तिवारी,एस.डी.पाठक, ओमप्रकाश पाठक,गोपी रवानी,भीम प्रमाणिक,त्रिवेणी यादव, उमा यादव, अमरदीप रवानी, रंजीत साव, रोशन रवानी, विकास दुबे, रविनेश इत्यादि शामिल थे.

Web Title : ISSUES OF KISENDA ROYALTY WILL BE RESOLVED SOON: VAIBHAV SINHA