जनशताब्दी एक्सप्रेस की एसी ख़राब होने पर यात्रियों ने मचाया हंगामा

गोमो : अप हटिया पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों ने बोगी में एसी खराब रहने के कारण बुधवार की शाम गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.

यात्रियों ने बताया की ट्रेन के एसी बोगी का एसी रांची से ही खराब था,लेकिन रेलवे द्वारा खराब एसी को बिना ठीक किये ही वहां से खुलवा दिया गया.

यात्रियों ने इसकी शिकायत कई स्टेशनों पर भी किया,लेकिन हर जगह यात्रियों की बातों को अनसुना कर दिया गया. ट्रेन के गोमो पहुंचते ही यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.

यात्रियों ने कहा की जब रेलवे द्वारा यात्रियों से एसी का पैसा लिया गया है तब एसी को क्यों नहीं ठीक कर चलाया जा रहा है. यात्रियों ने एसी नहीं चलने के कारण पैसे वापस करने की भी बात कही.

इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने यात्रियों को कई बार समझाने की कोशिश किया लेकिन यात्रियों के आगे उनकी एक न चली.

बाद में किसी प्रकार को एसी को दुरुस्त कर ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद अधिकारियों ने राहटी की सांस ली.

मौके पर सीवाईएम बीसी मंडल,आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, सहायक अवर निरीक्षक एन राय सहित कई लोग मौजूद थे. घटना ट्रेन के बोगी संख्या सी वन की है.

 

Web Title : JANSHATABDI EXPRESS PASSES AWAY AFTER COMMUTERS