संगीत कार्यक्रम में याद किये गए कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर

भारत स्काउट एवं गाईड तथा धनबाद के रवीन्दसॅगीत  प्रेमीयो द्वारा एक सॅगीत कार्यक्रम का आयोजन स्काउट एवं गाईड के जिला कार्यलय के मैदान मे किया गया.

विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर 7 मेई 1861 को कोलकाता के ठाकुर बारि मे जन्मे थे, धनबाद के बाँगाली समाज कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर हर साल के  तरह इस साल भी कविगुरु की रचनाओं  की गयी कविता, संगीत, नाटक के माध्यम से गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी,

धनबाद के स्टेशन रोड पर स्थित स्काउट गाईड के जिला कार्यलय के मैदान मे सुबह विशिष्ट अतिथि के रुप मे धनबाद स्काउट गाईड के जिला अध्यक्ष स रेलवे के वरीय मन्डल क्रमिक अधिकारी उज्ज्वल आनन्द ने गुरुदेव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

इस कार्यक्रम मे धनबाद के कलाकारों ने भाग लिया .कार्यक्रमों के शुभारंभ बाल कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति से की गई, इसके नन्हा कलाकार  8 साल के अरीजीत बन्रजी ने रवीन्द्रसंगीत प्रस्तुत किया

देवजानी बिश्वास, श्रीमती कुमकुम बनर्जी , नन्दीनी सेनगुप्ता, लाबनी दत्ता, सुबरना बेन्रजी, अरुणिमा दे, चीत्तो बन्रजी, अनिल, अरुण बन्रजी, कालीप्रसाद बनर्जी, सुमन्तो बन्रजी, अभिजीत चौधरी ने अपने संगीत से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया

इस कार्यक्रम मे अमित बेन्रजी तथा  धनबाद के मशहूर तबला वादक विजन बन्रजी, कौशिक दास एव रन्जन घोष ने कलाकारों के साथ अपना सहयोग दिया

अतिथि के रुप मे आये सिंफर के पूर्व डायरेक्टर अमलेन्दु सिन्हा तथा दिल्ली पव्लिक स्कूल के  सहायक प्रिंसिपल उपस्थित थे

कार्यक्रमों को सफल बनाने मे डा:सुर्या सरकार, सुदीप चटर्जी, सतीनाथ घोष, अरुण कुमार बन्रजी, देवजानी विश्वास, सुब्रना बन्रजी तथा स्काउट गाईड के विश्बजीत सिन्हा, सुभेन्दु दत्ता आपना सराहनीय योगदान दिया .

Web Title : MUSIC PROGRAME TRIBUTE RAVINDAR NATH TAIGOR