कामयाबी के लिए मकसद का होना जरुरी : अंशुमन कुमार

धनबाद  :  कामयाबी तभी मिल पाती है जब आपका अपना कोई मकसद हो. पढने का कोई नियम नहीं होता आप अपने नियम स्वय. बनाये और अपने अनुसार पढ़े. ये बाते धनबाद एसपी अंशुमन कुमार ने समाधान के छात्रों को 2 घंटे का मोटिवेशनल क्लास देते हुए कही.

उन्होंने बताया की वे खुद नौकरी करते हुए आईपीएस की नौकरी पाने में सफल हुए. जबकि लोगो में यह धारणा होती है की यूपीएससी की तैयारी के समय अप दूसरी बाते  नहीं सोच  सकते.

उन्होंने बताया की जब वह यूपीएससी की तैयारी कर  रहे थे तो बिना कोचिंग में दाखिला लिए इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की.

जबकि वे इस दौरान नौकरी भी कर रहे थे. तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे बार में सफल होकर ये साबित कर दिया की मकसद होने पर सफलता के रास्ते खुलने में देर नहीं होती.

उन्होंने बताया कि जिस विषय में आपकी रुचि हो उसी विषय को ले. अपने अंदर के डर को उत्पन्न होने ना दें, कंफ्यूजन को अपने जीवन के हिस्सा न बनाएं. कोई जानकारी इंटरनेट या अखबार से पढ़ते हैं उसे लिख कर जरूर रखें.

Web Title : MUST HAVE A MOTIVE FOR SUCCESS: ANSHUMAN KUMAR