राजगंज में एनईसी का शिविर

राजगंज : बुधवार को राजगंज के दलुडीह बिटिया मैरेज हॉल में नेहरू युवा केंद्र धनबाद ने पंद्रह दिनी प्रशिक्षण शिविर लगाया.

उद्घाटन धनबाद जिला मनरेगा लोकपाल काशीनाथ चटर्जी ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण और दीप जला कर किया.

प्रशिक्षण शिविर में काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. इसमें असीम ऊर्जा है, अगर युवा अपनी ऊर्जा को समाज के विकास मार्ग में लगाएंगे तो देश समृद्ध और खुशाल हो जाएगा.

उन्होंने युवाओ का आवाहन किया कि देश के युवा आगे आएं और संघर्ष के पथ में चल कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें.

नेहरू युवा केंद्र धनबाद के जिला युवा समन्वयक विश्वजीत सान्याल ने कहा कि इस पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, देवघर, सरायकेला, खरसावाँ, गोड्डा, सहित सात जिलों से चालीस नवचयनित राष्ट्रीय युवा कोट के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कार्यक्रम का संचालन सपन ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शंकर प्रमाणिक ने किया.

मौके पर समाज सेवी हरेन्द्र प्रताप सिंह, अमिता सिंह, आशा देवी, सुनील सिंह, सुखदेव पासवान, वकील रजा, जयश्री गोराई, तमीम अंसारी सहित सभी प्रशिक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दर्जनों युवक—युवतियां थी.

Web Title : NEC SHIVIR AT RAJGANJ DHANBAD

Post Tags:

NEC Rajganj