आंदोलनकारियो के सत्यापन के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित

निरसा : ए.डी.एम्.लॉ एंड आर्डर धनबाद पशुपतिनाथ मिश्रा बुधवार को निरसा प्रखंड के चयनित 730 झारखण्ड आंदोलनकारियो के सत्यापन करने के लिए निरसा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर लगायी. शिविर में चयनित आंदोलनकारियो ने अपना अपना दस्ताबेज जमा करवाई. वही चयनित आंदोलनकारियो की पहचान झामुमो नेता सह झारखण्ड आन्दोलनकारी अशोक मंडल ने किया.

वही शिविर में जिन आन्दोलनकारीयो की मौत हो गयी है उनकी पत्निया आवेदन जमा करवाई.वही शिविर में कई ऐसे आन्दोलनकारी भी पहुंचे जिनका नाम चयनित सूचि में दर्ज नहीं है.झामुमो नेता अशोक मंडल ने जब इस संबंध में नोडल पदाधिकारी से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा की,जिनका नाम सूचि में नहीं आया है वे लोग पुनः आयोग के पास रांची में आवेदन जमा करवाए.वंहा से चयन कर नाम जोड़ दिया जायेगा.मौके पर बलदेव सिंह,इसाक बेग,उपेन्द्र नाथ पाठक,मोहनी किस्कू,दुलाली मरांडी,उपासी मरांडी, इत्यादि मौजूद थे.

 

Web Title : ONE DAY CAMP HELD FOR AGITATORS VERIFICATION