गर्भवती महिलाओं का पीएमसीएच में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच

धनबाद : पीएमसीएचमें इलाज के लिए आनेवाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच होगी. जांच पीपीपी मोड पर शुरू हुए हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर में की जाएगी. सेंटर को आदेश दे दिया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रंजन कुमार पांडेय और सेंटर प्रमुख हिमांशु ने बताया कि यह सुविधा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दी जाएगी.

अस्पताल में पहले से चल रहे एसआरएल जांचघर में भी गर्भवती को कई तरह की नि:शुल्क जांच की सुविधा मिलती है. हेल्थ मैप में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 325 रुपए शुल्क तय है, जबकि निजी केंद्रों पर इसके लिए सात से आठ सौ रुपए देने पड़ते हैं. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों के निर्देश पर मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी.

Web Title : PREGNANT WOMENS FREE ULTRASOUND TEST AT PMCH DHANBAD