एसएसएलएनटी की एबीवीपी इकाई ने दामोदरपुर पंचायत की जानी समस्या

धनबाद : 15 मई से एबीवीपी के ग्रामीण जीवन दर्शन (चले शहर से गांव की और) सर्वेक्षण 2017 की शुरुआत हो गयी है. जो 22 मई तक  चलेगी. कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एसएसएलएनटी इकाई की एबीवीपी कार्यकर्त्ता दामोदरपुर पंचायत के एक गांव में पहुँचे.

छात्राओं ने वहाँ की महिलाओं से एक एक घर में जाकर उनसे वहाँ की समस्या के विषय में बात की. महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा , महिला सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया.

इस कार्यक्रम के माध्यम से अभाविप कार्येकर्ता नशाखोरी, बालमजदूरी, बालविवाह, डायनप्रथा, धर्मान्तरण, अशिक्षा, रोजगार के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में टियासा, सृस्टि, मधुश्री, निकिता, निहारिका, स्वशिनाग, निमिषा, वर्षा, वैष्णव, सिमरन आदि कई कार्येकर्ता शामिल थे.

Web Title : PROBLEM OF DAMODARPUR PANCHAYAT OF SSLNT ABVP UNIT