शराब बंदी को लेकर निकाली जुलूस

धनबाद : निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने मुखिया रुपाली चौधरी के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न टोलों गांव में भ्रमण कर शराब बंदी को लेकर जुलूस निकाली. इस दौरान लीलाडीह, नयाडीह कुल कुड़ी के विभिन्न टोलों में प्रभात फेरी निकाल अवैध शराब दुकानों शराब भट्टियां को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया. इस दौरान महिलाएं लाठी, डंडे झाड़ू हाथ में लिए शराबियों को शराब नहीं पीने की हिदायत दी.

जुलूस की शक्ल में महिलाओं ने क्षेत्र में संचालित विभिन्न अवैध शराब दुकानों भट्टियां को आगाह कर दिया है कि पांच दिनों के अंदर नशे की दुकानें बंद कर दें. अन्यथा छठे दिन महिलाएं शराब भट्टियां दुकानों को तोड़ने का काम किया जाएगा. अगर गांव में एक भी पुरुष नशे की हालत में नजर आए तो महिलाएं उन्हें झाड़ू से पीटेगी.

किसी भी स्थिति में श्यामपुर पंचायत में नशे की गलत लत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर बुत देवी, माला देवी, श्यामली देवी, झुमुक देवी, नमिता देवी, सरस्वती देवी, जोबा देवी, गीता देवी, वरुण चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : PROCESSION TOOK OUT FOR TEMPERANCE