समाजसेवियों ने किया भूली पूजा पंडालो का दौरा

भूली : श्रमिक नगरी भूली में दुर्गा पूजा में बने भव्य पंडालो को देखने के लिए सप्तमी से ही भारी संख्या में लोग उमड़ने लगे है. जिसे देखते हुए रविवार को भूली के समाजसेवी मुकेश लाल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ भूली में बने विभिन्न पूजा पंडालो का दौरा किया.

उन्होंने सभी जगह जाकर पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधायो को जाना तथा कुछ कमियों को देखते हुए अपने दिशानिर्देश भी भी दिए.

मुकेश लाल यादव ने बताया की यंहा काफी दूर दूर से लोग अपने वाहनों से माँ के दर्शन और पूजा पंडालो को देखने आते है. उन्हें अपने गाडी के पार्किंग में असुविधा न हो इस पर पूजा समितियों से चर्चा की गयी है.

इस मौके पर समाजसेवी जीतेन्दर कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, श्रीराम यादव, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे

Web Title : PUJA VISITS BY SOCIAL WORKERS BHULI