टूर्नामेंट का विजेता बना पीआरएम एकेडमी की टीम

राजगंज : रविवार को राजगंज स्थित आरवीवी हाई स्कूल के मैदान में पंडित रघुनाथ मुर्मू एकेडमी के सौजन्य से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.जिसमे फाइनल बीएमसी धनबाद और पीआरएम एकेडमी राजगंज की टीम के बीच खेला गया. खेल का फैसला टाईब्रेकर के माध्यम से हुआ जिसमे पीआरएम राजगंज ने 2-0 से जीत दर्ज की.

खेल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 8 टीमों ने भाग लिया था. जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आये थे.विजेता व उपविजेता टीम को जिला कृषि पदाधिकारी डीके मांझी, राजगंज थाना प्रभारी इम्तियाज अहसन, सनातन सोरेन व रमेश टुडु ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया.

मौके पर मुखिया रविन्द्र चन्द्र दे, रति लाल टुडु, सूरज सोनी, अनिल टुडु, अलसा सोरेन, सनातन सोरेन, प्रेम चन्द्र मरांडी, मनषा राम मुर्मू, देवानंद सोरेन, योगेन्द्र मुर्मू, शिव चंद सोरेन, भरत बेसरा इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : PRM ACADEMY TEAM TOURNAMENT WINNERS