राजपूत विचार मंच ने मनाया महाराणा प्रताप की जयंती

धनबाद : राजपूत विचार मंच के बैनर तले धनबाद के गांधी सेवा सदन में महाराणा प्रताप की 477 वी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

राजपूत विचार मंच के केंद्रीय महासचिव सुधीर प्रसाद सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. साथ ही क्षेत्रीय वंश के वीर सपूत महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलने की बात कही.

महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुआ मंच के लोगो ने बताया कि प्रताप हिन्दू वादी नहीं थे सर्व धर्म में विश्वास करते थे. प्रताप स्वतंत्रा स्वाभिमान एवं मानवता को जीवित रखने को अपना धर्म मानते थे.

प्रताप को राजगद्दी पिता उदय सिंह ने नहीं दी थी लेकिन प्रताप ने अपने पिता के प्रति कोई अनिष्ट व्यवहार नहीं किया था. यह प्रताप का धैर्य और पिता के प्रति असीम श्रद्धा का उदाहरण है.

इस कार्यक्रम में धनबाद जिले के अलावा बोकारो गिरिडीह एवं अन्य स्थानों से आये राजपूत विचार मंच के लोगो ने भाग लिया था

Web Title : RAJPUT VICHAR MANCH CELEBRATED MAHARANA PRATAP BIRTH ANNIVERSARY