एसओजी की टीम ने अवैध बालू से लदे 11 ट्रैक्टर जब्त किये

कुमारधुबी : अवैध कोयला के बाद अब एसओजी की टीम की नजर अवैध बालू पर भी है. इसी क्रम में एसओजी की टीम ने सोमवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बालू घाटों से बालू ले जा रहे 11 ट्रैक्टरों को पकड़ा.

चालक समेत आठ ट्रैक्टरों को चिरकुंडा पुलिस तथा तीन ट्रैक्टरों को कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया. बालू संचालकों के अध्यक्ष विजय सिंह व चालकों को पकड़कर पुलिस हिरासत में दिया गया है. विजय की बोलेरो को भी जब्त किया गया है.

जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बताते हैं कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कापासारा सुंदरनगर व डुमरकुंडा नदी घाट से इन दिनों धड़ल्ले से अवैध ढंग से बालू का उठाव हो रहा है.

गुप्त सूचना पर एसएसपी मनोज रतन चौथे ने एसओजी टीम भेजकर सोमवार को छापामारी कराई. पतलाबाडी के बालू डिपो संचालक व अध्यक्ष विजय सिंह को ट्रैक्टरों से अवैध वसूली के जुर्म में हिरासत में लिया गया है.

विजय सिंह ने आरोपो को गलत बताते हुए बालू के कागजात होने का हवाला दिया है जबकि जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर चालक बालू का अवैध उठाव कर ले जा रहे थे

Web Title : SOG TEAM SEIZED ILLEGAL SAND LADEN 11 TRACTOR