पारा पहुंचा 8 डीग्री पर

धनबाद : धनबाद में ठंड सितम ढाह रही है. रात ही नहीं, दिन भी सर्द हो चुका है. शनिवार को हल्के धुंध के बीच सुबह हुई. ठंडी हवाओं ने परेशान किया. दिन चढ़ा तो आसमान साफ हुआ. धूप निकली, पर ठंडी हवा ने उसे तीखा नहीं होने दिया.

10 से 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवा चली. लोगों ने दिनभर सिहर महसूस की. शाम ढली तो ठंड के तेवर ने लोगों को घरों में दुबका दिया. शुक्रवार रात के 1 बजे पारा 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक ठंड का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

Web Title : TEMPERATURE PEAKED AT 8 DEGREES IN DHANBAD