हूलदिवस पर याद किये गए वीर सिदो-कान्हू

धनबाद : हूलदिवस पर मंगलवार को जिले में कार्यक्रम आयोजित कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सिदो-कान्हू को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

वीर सिदो-कान्हू स्मारक समिति की ओर से बरमसिया ओवरब्रिज स्थित सिदो-कान्हू चौक पर हूल दिवस मनाया गया.

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक वीरेंद्र हांसदा ने कहा कि संथालपरगना में अंग्रेजों के खिलाफ पहली लड़ाई सिदो-कान्हू ने ही की थी.

आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए आंदोलन हुआ था.

इस आंदोलन के कारण अंग्रेजों को भागना पड़ा था.

आजादी में अहम योगदान देने वाले सिदो-कान्हू को सम्मान नहीं मिला.

कार्यक्रम में मंगलदेव टुडू, संजय हांसदा, राजेन्द्र हेम्ब्रम, अनिल हांसदा, सुनील हांसदा, सोमाय मुर्मू, दलगोविंद मुर्मू शामिल थे.

Web Title : THE HEROIC HULDIVS REMEMBER VEER SIDO KANHU