साउथ सेक्टर विशाखापट्नम ने नाम हुआ टूर्नामेंट का ख़िताब

सिजुआ : सिजुआ स्टेडियम में चल रहे सीआईएसऍफ़ इंटर सेक्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब साउथ सेक्टर विशाखापटनम ने जीता. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में विशाखापटनम की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में  धनबाद को 4-2 से पराजीत कर खिताब अपने नाम कर लिया.

संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबला के 17 वें मिनट में इस्ट सेक्टर के वाईएस सिंह ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. 27 वें मिनट में साउथ सेक्टर के खिलाड़ी एमपी होकिब ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

निर्धारित समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पेनाल्टी का निर्णय लिया गया. जिसमें साउथ सेक्टर बिशाखापत्तनम ने इस्ट सेक्टर धनबाद को 4-2 से पराजित किया.

निर्णायक की भूमिका सुनिल कुमार मिश्रा, मनजीत सिंह, प्रकाश महतो तथा ईश्वरलाल महतो ने निभाई. विजेता तथा उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया.

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर उन्हें सीआईएसएफ की ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी उतम कुमार सरकार, एसएसपी मनोज रतन चौथे, सीटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, जीएस पांडेय, सिजुआ क्षेत्र के जीएम जेपी गुप्ता आदि मौजूद थे.

Web Title : THE TOURNAMENT WAS NAMED THE SOUTH SECTOR VISAKHAPATNAM