श्रद्धांजलि : बरवाअड्डा में निकला कैंडल मार्च

बरवाअड्डा. शहीद शशिकांत पांडेय की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार की शाम को बरवाअड्डा क्षेत्र के बुद्धिजीवी, व्यवसायी एवं युवाओं ने टुंडी रोड से लोहारबरवा जीटी रोड तक बड़ी संख्या में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और शहीद पांडेय को श्रद्धांजलि दिया.

कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे हरिशंकर साव एवं अभिषेक सिंह ने कहा कि धनबाद का बेटा देश के लिए कुर्बान हो गया. यह धनबाद ही नहीं, पूरे राज्य के लिए गर्व के क्षण हैं. उनकी कमी नहीं हो सकती, परंतु उनका बलिदान सरहद पर हमारी हिफाजत कर रहे जवानों पर नई ऊर्जा संचार करेगा.

मौके पर शुभम पांडेय, मग्न प्रसाद, अभिषेक कुमार, श्याम सिंह, शुभम बाउरी, दिनदयाल सिंह, हेमंत मंडल, मंतोष मंडल, लखन गुप्ता, अमित सिंह, राहुल साव, त्रिपुरी पासवान, सत्यम निषाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

 

Web Title : TRIBUTE : BRWAADDA CANDLE WENT OUT IN MARCH

Post Tags:

Barwadda