जलापूर्ति टास्क फोर्स की बैठक

धनबाद : उपायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में आपदा प्रबंधन के तहत जलापूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीसीसीएल की ओर से उपायुक्त को बताया गया कि जलसंकट से निपटने के लिए 55 टैंकरों से विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जा रही है.

वहीं माडा के एमडी ने बताया कि बिजली की समस्या के कारण पुटकी जलापूर्ति में समस्या रही है. डीसी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया कि वह जल्द बिजली की समस्या को दूर कराए. जिस पर कार्यपालक अभियंता की ओर से बताया गया कि डीवीसी की पुटकी ग्रिड में तकनीकी खराबी गई है. जिसे ठीक किया जा रहा है. बैठक में माडा एमडी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सिविल सर्जन और बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे.

Web Title : WATER TASK FORCE MEETING CHAIRED BY DC