धनबाद : धनबाद के प्रगति नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान एक गर्ववती महिला की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनो ने नर्सिंग होम जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनो के लगातार हंगामे को देख पुलिस बुला लिया गया.
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनो का गुस्सा शांत हुआ. बताया जाता है कि गर्ववती महिला हाउसिंग कालोनी निवासी प्रिती कुमारी मंडल के सिर में बीते देर रात तेज दर्द उठा. परिजन उन्हे बेहतर ईलाज के लिए रात बारह बजे प्रगति नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.
रात भर मरीज को आईसीयु में रखकर ईलाज किया गया लेकिन सुबह सात बजे प्रीति ने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनो ने चिकित्सा में घोर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है. इधर चिकित्सको ने ईलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने की बात से साफ इंकार किया है.
डा. कल्याण भटटाचार्य ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. महिला पहले से ही सुगर की पेशेंट थी साथ ही उसमें आक्सीजन की कमी थी. उसका ईलाज भवाईस मशीन से किया जा रहा था तभी महिला ने दम तोड़ दिया. इस महिला की मौत से जच्चा और बच्चा दोनो की मृत्यु हो गई.