कर्मा पर्व की तैयारियों में जुटीं कुंवारी कन्याएं

बरवाअड्डा : भाई की मंगल कामना के लिए मनाया जाने वाला करमा पर्व 24 सितंबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. शनिवार को उपवास रखकर कुंवारी कन्याओं ने जावारानी को स्थापित किया. इस बार बरवाअड्डा क्षेत्र के भेलाटाड़, दामकड़ा-बरवा, बड़ाजमुआ, कर्मीडीह, उदयपुर, बिराजपुर, सुसनीलेवा, कर्मागोड़ा, कल्याणपुर सहित कई जगहों पर कर्मा पर्व की तैयारी जोरों पर है.

करमा पर्व कृषि और प्रकृति से जुड़ा पर्व हैं जिसे पुरे झारखण्ड में हिंदू धर्म के सभी वर्ग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस पर्व को भाई-बहन का पर्व माना गया है. सभी स्त्रियां दिनभर उपवास रखकर अपने भाई के दीर्घायु होने की कामना मांगती हैं. बुधवार की संध्या जागोराणी है. करमा पर्व को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है.

Web Title : YOUNG WOMEN GATHERED IN PREPARATION FOR KARMA FESTIVAL