ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग

धनबाद : भूली सेक्टर 2, क्वार्टर नम्बर 27 की रहनेवाली सविना खातून उर्फ पिंकी ने भूली थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर एसपी को आवेदन दी है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपने छोटे पुत्र के साथ वह उस क्वार्टर में अकेले रहती है.

उनके पति धनबाद से बाहर नौकरी करते हैं.

भूली शक्ति मार्केट का अमित एस पार्लर दुकान वाला व अन्य चार—पांच लड़के द्वारा 21 दिसंबर 2013 की रात्रि घर में जबरन घुसने की कोशिश करने, मोबाइल से धमकी देने व अश्लील बात करने के खिलाफ थाना में आवेदन दी थी.

थाना प्रभारी ने इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है.

वह सभी लड़का अभी भी गेट तोड़ने की धमकी देता है.

उन लड़कों के इस हरकत से वहां रहने में डर लगता है.

सरेआम कहता है कि थाना हमलोगों के मुट्ठी में है, मुकदमा का भी डर हमलोगों को नहीं है.
  

Web Title : DEMANDING ACTION THROUGH MEMORANDUM