मतगणना अभिकर्ता के पास का कलर कोड होगा

धनबाद: जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अभिकर्ता के पास का कलर कोड होगा.

धनबाद जिले के सभी क्षेत्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक में होगी.

प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनियुक्त रहेंगे.

मतगणना टेबल पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मी सुबह 6 बजे से योगदान देना शुरू कर देंगे.

सभी टेबल पर मतगणना सामग्री जैसे ब्लेड, कैंची, पेपर वेट, सादा कागज, बॉल पेन, पेंसिल, रबर कटर, कैलकुटर आदि सामग्रियों की जांच कर्मी मतगणना शुरू होने के पूर्व ही कर लेंगे.

सर्वप्रथम आरओ टेबल पर डाक मत पत्र की गणना की जाएगी.

यह प्रक्रिया करीब 30 मिनट तक चलेगी. इसके बाद आरओ प्राप्त निर्देश के अनुसार मतगणना प्रारंभ कर देंगे.

मतगणना स्थल पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट या मोबाइल फोन लाने की मनाही रहेगी.

मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.

मतगणना सहायक एड्रेस टैग पर अंकित मतदान केन्द्र का मिलान करेंगे.

माइक्रो आब्जर्वर मतगणना टेबल के सभी क्रियाकलापों पर नजर रखेंगे.

मतगणना सहायक द्वारा कहे गए प्राप्त मतों की संख्या को लिखेंगे और मतगणना के लेखा का प्रतिवेदन आब्जर्वर को देंगे.

Web Title : ELECTROL AGENT IN COLOR CODE