आइएसएम प्रीमियर लीग का शुभारंभ

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के लोवर ग्राउंड में रविवार से आइपीएल (आइएसएम प्रीमियर लीग) मैच का शुभारंभ हुआ. इस इंटर हॉस्टल क्रिकेट टुर्नामेंट में कुल आठ टीमे भाग ले रही है.

संस्थान के सभी हॉस्टल से 12 -12 खिलाड़ी मैच में भागीदारी दे रहे है. संस्थान के छात्र निशांत ने बताया कि मैच का फाइनल 3 मार्च को होगा.

उन्होने कहा कि मैच को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है. आज का मैच अंब्बर वारियर और फेकेल्टिी 11 के बीच हुआ. टीम में डायमंड चैंपियन , जेसपर जगवारस , अंब्बर वारियर , टोपाज टीगस , जेसपर डायानामाइट , एमरॉल्ड नाइट , सेपियरस लाईन और फेकेल्टिी 11 शामिल है. 

Web Title : ISM PREMIER LEAGUE LAUNCHED