संघर्षशील परिर्वतन समिति का सामाजिक सम्मान समारोह

धनबाद : संघर्षशील परिर्वतन समिति द्वारा धनबाद के गांधी सेवा सदन में आयोजित समाजिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यावरण को जिस माकुल स्थिति में लाने का बीड़ा संस्था ने उठाया है वह बेहद ही कठिन है.

जिले में चल रहे माइंस पर्यावरण को प्रदुषित करने में एक अहम रोल प्ले कर रही है. माइंस में विस्फोटक के इस्तेमाल का सालाना बजट 4 हजार करोड़ है और उससे उत्सर्जित सल्फर डाई आक्साइड बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर नाकारात्मक असर छोड़ रही है.

ऐसी परिस्थिति से उबरने के लिए सभी जनमानस को आन्दोलन के रूप में आगे आना होगा. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

Web Title : SOCIAL FUNCTION FROM FIGHTING CHANGE COMMITTEE