युवती के साथ सामूहिक दुराचार
By Anonymous
in City, Crime on Saturday, February 07, 2015, 05:00 PM
बालाघाट: हट्टा थाना अंतर्गत रतनारा मार्ग में स्थित खेत में जबरदस्ती युवती के साथ सामुहिक दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसकी शिकायत पर हट्टा पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में बताया है. 19 वर्षीय युवती ने हट्टा पुलिस को बताया कि जबरदस्ती और जान से मारने की धमकी देकर रतनारा मार्ग से गुजरते हुए आरोपियों ने उसे रोककर खेत में उसके साथ सामुहिक दुराचार किया.
पीड़िता युवती की शिकायत पर हट्टा पुलिस ने तीन आरोपी हितेश डोरेकर, विनोद और संजय के खिलाफ धारा 376, 376 बी, 3,41,506 बी दण्ड विधि संशोधन अधिनियम 2013 और 3 (1)1,2 एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. घटना जनवरी माह के 13-14 की तारीख के दरमियानी समय की है. जब युवती के साथ आरोपियों ने सामुहिक दुराचार किया. बताया जाता है कि युवती ने जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वे कुछ दिन पहले ही इसी तरह के अन्य मामले से बरी हुए थे.