बालाघाट: 15 फरवरी को मुख्यालय में आयोजित होने वाले विराट हिन्दु सम्मेलन की तैयारियों को लेकरप विश्व हिन्दु परिषद की बैठक 7 फरवरी को विहिप कार्यालय में हिन्दु सम्मेलन जिला प्रभारी, बजरंग दल प्रांतीय संयोजक ललित पारधी, विहिप जिलाध्यक्ष वैभव कश्यप, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, बजरंग दल विभाग संयोजक चंदर दमाहे की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई.
जिसमें विराट हिन्दु सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर तैयारियांे पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया. जिसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये. साथ ही विराट हिन्दु सम्मेलन कार्यक्रम के उपरांत पहुंचने वाले लोगों के लिए सीता रसोई द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया है. भण्डारा के लिए विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों ने हिन्दु समाज के लोगों से सहयोग मांगा है. पदाधिकारियों ने बताया कि विराट हिन्दु सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए बालाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भरपूर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा घर-घर जाकर लोगांे को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन को व्यापकता देने और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें जुड़ सकें. इसके लिए स्कूल, कॉलेजों से सम्मेलन में शामिल होने युवाओं को निमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा विराट हिन्दु सम्मेलन को लेकर सभी प्रखण्डो में तेजी से कार्य किया जा रहा है. गौरतलब हो कि विराट हिन्दु सम्मेलन विहिप केन्द्रीय मंत्री अशोक जी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्य वक्ता पूज्य संत साध्वी सुश्री बालिका सरस्ववती होगी. इसके अलावा अन्य वक्ताओं में प. पूज्य संत रामज्ञानीदासजी महाराज, पूज्य संत झाडूदास जी महाराज, विहिप प्रांत कोषाध्यक्ष राकेशजी अग्रवाल, प्रांत सहसंयोजक राजेन्द्र सिंग उपस्थित होंगे.
बैठक में जिला मंत्री संजय ऐड़े, कोषाध्यक्ष बाबा पारधी, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विधान जोगी, विहिप पदाधिकारी सावन क्षीरसागर, मिनेष बोपचे, शीतल भगत, गुड्डु पारधी, नीरज ठाकरे, शुभम बिसेन, राहुल कटरे, अर्जुन नगपुरे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.