भोपाल के सहायक आबकारी अधिकारी की बालाघाट में मौत
By Anonymous
in City, Crime on Saturday, September 13, 2014
बालाघाट : 13 सितंबर की सुबह नगर के होटल शीतल पैलेस में रूके भोपाल के सहायक आबकारी अधिकारी की बाथरूम में पड़ी लाश देखी गई. गत 12 सितंबर की शाम तीन सदस्यीय टीम के साथ सहायक आबकारी अधिकारी देवीचरण सिंह बालाघाट के होटल शीतल पैलेस में ठहरे हुए थे. 13 सितंबर की सुबह होटल के रूम नंबर 109 में रूके सहायक आबकारी अधिकारी देवीचरणसिंह को उठाने साथी अधिकारी अरविंद सागर ने रूम का दरवाजा खटखटाया किन्तु कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होने होटल कर्मचारी की जानकारी दी.
जब रूम की खिड़की से अंदर प्रवेश कर देखा गया तो बाथरूम में अधिकारी देवीचरण सिंह की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी रवि भदौरिया की मानें तो प्रथमदृष्टया मामला अधिकारी की ह्रद्रयगति रूकने से मौत का नजर आ रहा है. हालांकि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि भोपाल के सहायक आबकारी अधिकारी देवीचरणसिंह उड़दस्ता दल के रूप में साथी कर्मचारियों के साथ सिवनी होते हुए बालाघाट पहुंचे थे.