City : All   (Change)
Latest Update
Home / National / Madhya Pradesh / Balaghat / Work by harmonious doctor minister Bisen

सामंजस्य बनाकर कार्य करें चिकित्सक-मंत्री बिसेन

सामंजस्य बनाकर कार्य करें चिकित्सक-मंत्री बिसेन

बालाघाट :  देर आये दुरूस्त आये. काफी समय से जिला चिकित्सालय में बालाघाट के विधायक और प्रदेश के मंत्री गौरीशंकर बिसेन के निरीक्षण को महसूस किया जा रहा था. चूंकि जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में मरीजों को हो रही असुविधा और योजनाओं का लाभ रोगियो को नहीं मिलने तथा प्रसूति वार्ड में प्रसूता महिलाओं के स्वास्थ्य की जा रही अनदेखी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे.

प्रभारी कलेक्टर तरूण राठी, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने शुक्रवार 12 सितंबर को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां व्याप्त अव्यवस्था पर चिकित्सको को हिदायत दी. चिकित्सालय पहुंचे मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने यहां मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ मरीजो को मिल पा रहा है की नहीं के विषय में मरीजों से चर्चा की. खासकर प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर वहां आने वाली महिला मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ व सुविधाएं देने महिला डॉक्टरों से चर्चा कर सभी महिला चिकित्सकों को आपसी सामन्जस्य से वरिष्ठ डॉक्टरों के मार्गदर्शन में काम करने की सलाह देते हुए श्री बिसेन ने व्यवस्थाओं को सुधारने चिकित्सकों को सख्त हिदायत दी.

चिकित्सालय कक्ष में ही मंत्री बिसेन ने प्रभारी कलेक्टर तरूण राठी व सभी प्रमुख डॉक्टर सीएमएचओ डॉ. खोसला, सिविल सर्जन डॉ. पंड्या की उपस्थिति में बैठक ली. जिसमें उन्होने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार कर जिले भर से आने वाले मरीजों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसका प्रमुखता से ध्यान रखने के निर्देश दिये. उन्होने चिकित्सको को सलाह दी कि वे चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों के उचित उपचार के लिए एक कार्ययोजना बनाये. जिसमें किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो.  इस अवसर पर मंत्री बिसेन के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, मोनू पाण्डे, नगरध्यक्ष अनिल धुवारे, अजय सोनी, गुलशन भाटिया, संजय मिश्रा, गणेश अग्रवाल थे. 

Web Title : WORK BY HARMONIOUS DOCTOR MINISTER BISEN

Tagged with :
0  viewers Liked Article, Do You  
Rate Article :   0   (0)
दर्शकों की राय -

 

Oops! Something Went Wrong
Scroll To Top

Choose Your City

Select City :