City : All   (Change)
Latest Update
Home / National / Madhya Pradesh / Balaghat / Slogan initiatives to protect forests and Vnypranion

स्लोगन से वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा की पहल

स्लोगन से वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा की पहल

बालाघाट : वनविभाग के दक्षिण उकवा सामान्य वन परिक्षेत्र द्वारा वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है. यदि पहल कारगर होती है तो वनविभाग को वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा में एक बड़ी कामयाबी होगी. मिली जानकारी अनुसार  वनों से आच्छादित बालाघाट जिले में वनो की अवैध कटाई एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरूता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते वन अमले द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई और वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों की बैठकें आयोजित कर समझाईश दी जा रही है वही वनांचल क्षेत्रों में स्लोगन लिखी हुई पट्टियां को पेड़ो पर लगाकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

दक्षिण उकवा सामान्य वन परिक्षेत्र के बिठली, सोनगुड्डा, डाबरी, सहित अन्य क्षेत्रों के के जंगलों में जागरूक करने वाली स्लोगन पट्टियां देखने को मिल रही है. दक्षिण उकवा और उत्तर उकवा वन परिक्षेत्र सामान्य के पाथरी, कन्दई, बिठली, सोनगुड्डा, डाबरी आदि वनों से आच्छादित क्षेत्रों में वनों की अवैध कटाई और वन्य प्राणियों के अवैध  शिकार से बचाव के लिए वन कर्मियों द्वारा जगह-जगह वन विभाग द्वारा लिखे गये उक्त स्लोगन की पट्टियां लगाते हुये देखे गये. इस दौरान उपस्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनरेश लोहार ने बताया कि ग्रामीणों में वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता पैदा करने उक्त स्लोगन की पट्टियां लगाई जा रही है. साथ ही साथ वन समितियों के माध्यम ग्रामीणों की बैठके कर समझाईश दी जा रही है. जिसका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. 

Web Title : SLOGAN INITIATIVES TO PROTECT FORESTS AND VNYPRANION

Tagged with :
0  viewers Liked Article, Do You  
Rate Article :   0   (0)
दर्शकों की राय -

 

Oops! Something Went Wrong
Scroll To Top

Choose Your City

Select City :