City : All   (Change)
Latest Update
Home / National / Madhya Pradesh / Balaghat / Javadekar Minister met Union Minister Bisen discussion

मंत्री बिसेन ने केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर से मुलाकात कर की चर्चा

मंत्री बिसेन ने केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर से मुलाकात कर की चर्चा

बालाघाट : प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जनहित की समस्याओं को साकार रूप में स्थापित करने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर केन्दीय मंत्री सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर प्रदेश और बालाघाट के विकास में चर्चा की.

मंत्री बिसेन ने बालाघाट स्थित मलाजखण्ड में कॉपर शोधन संयत्र खोलने व अंडर ग्राउंड माईनिंग की अनुमति दिलाने एवं सिवनी में आकाशवाणी केन्द्र स्थापित करने के साथ ही निर्माणाधीन राष्ट्रीय मार्ग सिवनी एवं नागपुर के बीच फोरलेन सड़क मार्ग पर पर्यावरण विभाग केन्द्र सरकार द्वारा लगाई गई अनापत्ति सहित बालाघाट-जबलपुर ब्राडगेज में लगी वनबाधा को दूर करने जैसी बातों को लेकर मंत्री जावड़ेकर से चर्चा की.

चर्चा में मंत्री जावड़ेकर ने अंडर ग्राउंड माईनिंग और कॉरीडोर होने के कारण वनअनापत्ति पर मामलो के नियमों पर परिवर्तन कर जल्द अनापत्ति आदेश वन एवं पर्यावरण विभाग से जारी किये जाने का भरोसा दिलाया. मंत्री बिसेन को केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने चर्चा में आश्वस्त किया कि कॉपर शोधन संयत्र स्थापित करने जल्द कारगार कदम उठाये जायेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जिला सिवनी के रहवासियों की जनसमस्या को ध्यान में रखते हुये उनको जिले में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने जल्द इस प्रस्ताव गंभीरता से ध्यान दिया जायेगा. वहीं सिवनी फोरलेन पर भी जल्द नये कदम उठाने का विश्वास दिलाया. उन्होने कहा कि बालाघाट-जबलपुर ब्राडगेज पर लगी वनबाधा को दूर करने कार्य प्रगति पर है और जल्द ही वनबाधा दूर करने ठोस कदम उठाये जायेंगे. मंत्री जावड़ेकर ने मंत्री बिसेन के प्रस्ताव पर हामी भरते हुये जल्द इस पर काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.

Web Title : JAVADEKAR MINISTER MET UNION MINISTER BISEN DISCUSSION

Tagged with :
0  viewers Liked Article, Do You  
Rate Article :   0   (0)
दर्शकों की राय -

 

Oops! Something Went Wrong
Scroll To Top

Choose Your City

Select City :