City : All   (Change)
Latest Update
Home / National / Madhya Pradesh / Balaghat / Balaghat Chhindwara Prime Minister Jan money scheme

बालाघाट, छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ

बालाघाट, छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ

बालाघाट : म.प्र. शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया का 28 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है. प्रभारी मंत्री श्री मलैया 28 जून को प्रातः 8 बजे नागपुर से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और प्रातः 11 बजे बालाघाट पहुंचेंगें. बालाघाट पहुंचने के बाद वे जिला चिकित्सालय व आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण करेंगें तथा रेशम प्लांट का अवलोकन करेगें. दोपहर 12.30 बजे वे स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत छात्रवृŸिा, जाति प्रमाण पत्र, एवं ई-पंजीयन कार्यों की समीक्षा करेंगें. दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक वे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से भेंट करेंगें.

प्रभारी मंत्री श्री मलैया अपरान्ह 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ करेंगें. शाम 5 बजे वे बालाघाट से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगें. नागपुर में रात्री विश्राम करने के बाद 29 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगें. मुंबई में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे 31 अगस्त को शाम 5.25 बजे भोपाल पहुंचेंगें. म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन 28 अगस्त को बालाघाट से छिंदवाड़ा रवाना होंगे और जहां वे अपरान्ह 4 बजे प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ करेंगें. श्री बिसेन शाम 6 बजे छिंदवाड़ा से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से रात्री 10 बजे बालाघाट पहुंचेंगें.

Web Title : BALAGHAT CHHINDWARA PRIME MINISTER JAN MONEY SCHEME

Tagged with :
0  viewers Liked Article, Do You  
Rate Article :   0   (0)
दर्शकों की राय -

 

Oops! Something Went Wrong
Scroll To Top

Choose Your City

Select City :