रीछ ने किया एक और ग्रामीण पर हमला
By Salman Qureshi
in City, News-Politics on Wednesday, August 27, 2014
लालबर्रा : बुधवार 27 अगस्त को एक बार फिर रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल 45 वर्षीय पुनाराम मर्सकोले को लालबर्रा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था. घायल पुनाराम पिता माहु मर्सकोले के बारे में बताया जाता है कि जंगल में होने वाले पिहरी (एक प्रकार की सब्जी) को तोड़ने जंगल गया हुआ था. उसका साथी 31 वर्षीय महिपाल पिता मित्तलसिंह कुंभरे भी साथ था.
क्षेत्र के वनग्राम चिखलाबड्डी के सर्राठी नदी से लगे जंगल में रीछ ने इन पर हमला कर दिया. रीछ के हमले का शिकार बने पुनाराम जबकि साथी महिपाल भय के कारण भाग खड़ा हुआ. पुनाराम ने किसी तरह रीछ से स्वयं को छुड़ाकर वह चिखलाबड्डी पहुंचा, जहां वनसमिति अध्यक्ष चंदनसिंह टेकाम को दी. जिसके बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से लालबर्रा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां घटना की सूचना वनसमिति अध्यक्ष चंदनसिंह टेकाम ने वन अधिकारियों को दी.घटना की जानकारी लगने के बाद रीछ के हमले से घायल पुनाराम से मिलने डिफ्टीरेंजर एस.के. शेण्डे और आर.सी. नगपुरे अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होने पीड़ित का हाल जाना और परिजनों को उसके ईलाज के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई.