City : All   (Change)
Latest Update
Home / National / Madhya Pradesh / Balaghat / Kshetrstriy athletics competition launched in JNV

जेएनवी में क्षेत्रस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

जेएनवी में क्षेत्रस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

वारासिवनी : प्रतियोगी यदि प्रतियोगिता की भावना से कार्य तो वे जीवन में उन्हंे उन्नति हासिल होती है. उक्ताशय के विचार कलेक्टर व्ही किरण गोपाल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में 3 दिवसीय क्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालिका वर्ग के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए. उन्होंने नवोदय विद्यालय के छात्र, छात्राएं के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में ये बालिकायें अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करेगी.

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सहायक कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसडीएम एवं नामिनी चेयरमेन कामेश्वर चौबे, प्राचार्य श्री रामकृष्ण और रमेश बोर्ड वैज्ञानिक रामजीलाल चौधरी उपस्थित थे. र्साइंटिस्ट रेशम बोर्ड बालाघाट उपस्थिता थे. शुभारंभ पर अतिथियों के स्वागत उपरांत नवोदय प्राचार्य एस.एम. टेंभुर्णेकर ने बताया कि 27 वीं क्षेत्र स्तरीय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 100 विद्यालयों के छात्राएं शामिल हुई है. विद्यालयों से पहुंचे छात्रा प्रतियोगियों में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, रायपुर, रायगढ़, फुलबानी, सम्बलपुर व कटक क्लस्टर ने मार्चपास्ट किया.

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशाखा व समूह और ईशा व श्रेया द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में अण्डर 17 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ का फायनल दौड़ करवाई गई. क्षेत्र स्तरीय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरण गोपाल द्वारा मशाल जलाकर किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुये अतिथि पुलिस अधीक्षक ौरव तिवारी द्वारा छात्राओं को अपने स्वप्न पूरा करने के लिये दृढ़ इच्छा शक्ति, कड़ी मेहनत व जीवन में अनुशासन बनाये रखने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पीईटी एम.आर. नागदेवे व श्रीमती कविता रूईकर का विषेष योगदान रहा. कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. श्रीमती एम.एल. दुबे ने ज्ञापित किया जबकि मंच संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया.

Web Title : KSHETRSTRIY ATHLETICS COMPETITION LAUNCHED IN JNV

Tagged with :
0  viewers Liked Article, Do You  
Rate Article :   0   (0)
दर्शकों की राय -

 

Oops! Something Went Wrong
Scroll To Top

Choose Your City

Select City :